Sunday, April 20, 2014

बहादुर पत्रकार हामिद मीर के जज्बे को सलाम


पाकिस्तान के हामिद मीर पर नृशंस हमले से एक बार निर्भीक पत्रकारिता को डराने का प्रयास किया गया है ।
हमें इस कायराना कृत्य की निंदा करनी चाहिए । पाकिस्तान सरकार की भी निंदा की जानी चाहिए जो मीर को सुरक्षा देने में विफल रही । 
मीर की पत्रकारिता एक नजीर है ...वो ओसामा बिन लादेन का इंटरव्यू हमेशा याद रहेगा । मौजूदा पत्रकार पीढी के लिए प्रेरणादायक । 

No comments: